Comics
Nagraj Movie by Ranveer Singh
source whatsapp
अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि नागराज के रोल में दिखेंगे रणवीर सिंह! और लोग आवश्यक्ता से अधिक ही उत्तेजित हो गए।
हमारे यहाँ पता नहीं सो कॉल्ड बॉलीवुड “स्टार्स” को लेकर इतना क्रेज क्यों है? जब मार्वेल ने अपना यूनिवर्स बिल्ड किया था तब क्या उन्होंने यह सोचा होगा कि हमें हॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को कास्ट करना है, भले ही वे उस रोल में फिट बैठें या नहीं उससे मतलब नहीं। कैप्टेन अमेरिका बनने से पहले क्रिस इवान्स, थोर बनने से पहले क्रिस हेम्सवर्थ, Antman बनने से पहले Paul Rudd को भला कितने लोग जानते थे? माना कि कुछ पॉपुलर लोग जैसे रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट जॉनसन आदि को भी कास्ट किया गया लेकिन वह सिर्फ इसलिए क्योंकि वे उस करैक्टर को “सूट” कर रहे थे जो उन्हें दिया गया। मैं अपनी बात करूं तो मैं तो मूवी फैन होने से पहले कॉमिक फैन हूँ भाई, अगर मैं सुपरमैन की मूवी देखने जा रहा हूँ तो मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उस रोल को निभाने वाला हेनरी केविल है या कोई और, मुझे बस सुपरमैन स्क्रीन पर अच्छा लगना चाहिए। मुझे नागराज के लिए पहली बार स्क्रीन पर डेब्यू करने वाला एक्टर भी चलेगा, बस वह नागराज की personality, उसके हाव भाव को मैच करने वाला होना चाहिए। अगर आप लोग मार्वेल जैसा एक सफल यूनिवर्स देखना चाहते हैं तो वह पहले से well established स्टार्स को लेकर तो नहीं बन पायेगा क्योंकि वह लोग खुद इतनी फीस चार्ज कर लेंगे की फ़िल्म के vfx इत्यादि के लिए कुछ खास बचेगा ही नहीं, इसलिए मेरा तो मत है कि नए लोग लो जो कम पैसे में ही तैयार हो जाएं जिससे अधिक से अधिक पैसा फ़िल्म के प्रोडक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स वगैरह में खर्च किया जा सके।
मेरे ख्याल से ध्रुव, डोगा, नागराज अगर किसी पॉपुलर स्टार की personality से मैच करते हैं, तभी उन्हें लेना चाहिए वरना नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। हालांकि ये आसान नहीं होगा क्योंकि लोग आज भी कंटेंट से पहले अभिनेता के पीछे भागते हैं। आपको दिखता है कि आयुष्मान खुराना अलग तरह की फिल्में कर रहा है लेकिन उस फिल्म के पीछे की मेहनत जिस राइटर को होती है उसको उतना श्रेय नहीं मिल पाता। तो हमें भी दर्शक के तौर पर बदलने की ज़रूरत है तभी हम बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं।